बीएसएनएल मोबाइल सेवा रही प्रभावित
संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल मोबाइल सेवा गुरुवार को लगभग तीन घंटे तक प्रभावित रही. अपराह्न एक बजे से शाम चार बजे के बीच नेटवर्क बिजी बताया जा रहा था. इस दौरान किसी भी मोबाइल या बेस फोन पर कॉल पास नहीं हो रहा था. कॉल करने पर बिना बात हुए मोबाइल एकाउंट से पैसा कट जा […]
संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल मोबाइल सेवा गुरुवार को लगभग तीन घंटे तक प्रभावित रही. अपराह्न एक बजे से शाम चार बजे के बीच नेटवर्क बिजी बताया जा रहा था. इस दौरान किसी भी मोबाइल या बेस फोन पर कॉल पास नहीं हो रहा था. कॉल करने पर बिना बात हुए मोबाइल एकाउंट से पैसा कट जा रहा था. अधिकांश समय तो कॉल करते ही रिप्लाइ में कॉल इंड लिखा मैसेज डिसप्ले हो रहा था.