19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना की राशि गबन मामले में प्रधानों से स्पष्टीकरण

– स्थापना शाखा के चलते नहीं वसूली जा सकी गबन की राशि संवाददाता, भागलपुर. विद्यालयों में भवन निर्माण आदि से जुड़ी योजनाओं की राशि गबन करने के मामले में डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने कई प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछा है. डेढ़ माह पहले से ही उन प्रधानों से गबन की राशि सूद सहित वापस करने […]

– स्थापना शाखा के चलते नहीं वसूली जा सकी गबन की राशि संवाददाता, भागलपुर. विद्यालयों में भवन निर्माण आदि से जुड़ी योजनाओं की राशि गबन करने के मामले में डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने कई प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछा है. डेढ़ माह पहले से ही उन प्रधानों से गबन की राशि सूद सहित वापस करने को कहा गया था. डीपीओ श्री अहमद ने बताया कि भरत शर्मा सहायक शिक्षक मिल्की मिराचक, सूरज प्रकाश यादव पूर्व प्रधान मध्य विद्यालय बलहा से राशि गबन मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है. पूर्व में ही गांगुली मध्य विद्यालय कहलगांव की प्रधान उमा कुमारी को चार लाख 35 हजार रुपये गबन मामले में निलंबित किया जा चुका है. गबन मामले में सालीग्राम चौधरी मध्य विद्यालय दास टोला मिरजाफरी, चुनचुन यादव मध्य विद्यालय लतरा, पुष्पलता कुमारी मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा, महेंद्र प्रसाद सिंह प्राथमिक विद्यालय बौचाही गोपालपुर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संबंधी पत्र 23 फरवरी को स्थापना शाखा ने निर्गत कर दिया गया था. बावजूद इस दिशा में स्थापना शाखा के डीपीओ की ओर से कुछ नहीं किया गया. इससे उन प्रधानों से राशि वसूलने में समय लग रहा है. भरत शर्मा ने 19, 87,000, सूरज प्रकाश यादव ने 5, 58,000, पुष्पलता कुमारी ने 16, 87,000 चुनचुन यादव ने 1,87,000, सालीग्राम चौधरी ने 68, 575 रुपये, महेंद्र प्रसाद सिंह ने 59, 360 रुपये सरकारी राशि का योजना के नाम पर गबन किया है. इसे लेकर 16 फरवरी को जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में एसएसए को निर्देश दिया था कि विद्यालयों में योजनाओं का कार्य शुरू नहीं करने वाले प्रधानों व राशि लेकर भागने वाले प्रधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें