ट्रक ने बाइक सवार को ठोका, जाम

सबौर: इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट गुरुवार की दोपहर एक तेजी गति ट्रक ने जियाउद्दीनपुर चौका निवासी बाइक सवार युवक कन्हाय मंडल (17) को ठोकर मार दी. घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाद ट्रक चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:37 AM
सबौर: इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट गुरुवार की दोपहर एक तेजी गति ट्रक ने जियाउद्दीनपुर चौका निवासी बाइक सवार युवक कन्हाय मंडल (17) को ठोकर मार दी.

घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाद ट्रक चालक दुर्घटना स्थल पर ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा. आक्रोशित लोगों ने ठोकर मारने वाले ट्रक का अगला सीसा तोड़, डाला खोल कर र्छी सड़क पर गिरा दिया. आक्रोशितों ने दुर्घटना स्थल पर हो हंगामा कर एक घंटा एनएच -80 जाम कर दिया. जाम स्थल पर लोग ट्रक चालक व उसके मालिक को पकड़ने और घायल युवक का बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे. सूचना पर जीरोमाइल थाना प्रभारी प्रवीण झा, तिलकामांझी पुलिस व बीडीओ सबौर रघुनंदन आनंद मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम छुड़वाया.

जाम स्थल पर कुंदन, बिहारी, भोला मंडल, मनोहर मंडल, राजीव, सुंदर कुमार, माहिल मंडल, सियाराम, बहादुर मंडल आदि ने बताया कि इस सड़क में बराबर लोग दुर्घटना में मर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है. इसके पहले टाटा शोरूम के पास कारू मंडल, सबौर चौक के पास एक लड़का, छह माह पहले नवटोलिया के पास एक महिला और दो माह पहले पानी टंकी के पास ऑटो चालक मो राहुल की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. हर बार प्रशासन कहता है कि ट्रक परिचालन पर ध्यान दिया जायेगा. नो इंट्री लगाया जायेगा, लेकिन कुछ नहीं होता है. थाना प्रभारी जीरोमाइल ने बताया कि ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ट्रक मालिक व चालक का पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version