पंचायत उप चुनाव: दस प्रखंड का 250 मतदान केंद्र हुआ तैयार
– हाल ही में मतदाता सूची में दर्ज मतदाता भी कर सकेंगे मतदान – एक मार्च को चुनाव तथा दो मार्च को होगी मतगणना वरीय संवाददाता, भागलपुर पंचायत उप चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. पंचायत विभाग ने 10 प्रखंड के 250 मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था की है. इस […]
– हाल ही में मतदाता सूची में दर्ज मतदाता भी कर सकेंगे मतदान – एक मार्च को चुनाव तथा दो मार्च को होगी मतगणना वरीय संवाददाता, भागलपुर पंचायत उप चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. पंचायत विभाग ने 10 प्रखंड के 250 मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था की है. इस बार के पंचायत उप चुनाव में पिछले लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में दर्ज नये वोटर भी मतदान कर सकेंेगे. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने 10 प्रखंड को 20 सेक्टर और आठ जोन में बांटा है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि मतदान एक मार्च को होगा और दो मार्च को मतगणना होगी. मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक चलेगा. प्रखंड वार मतदान केंद्र व पद प्रखंड मतदान केंद्र खाली पद गोपालपुर 123 जिला परिषद सदस्य बिहपुर 13 मुखिया, सरपंच नारायणपुर 11 सरपंच रंगड़ा चौक 11 सरपंच सुलतानगंज 34 मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य शाहकुंड 15 सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य सबौर 1 पंच कहलगांव 31 मुखिया, सरपंच, दो ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच पीरपैंती 10 पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, पंच सन्हौला 1 ग्राम पंचायत सदस्य