भागलपुर व पूर्णिया में आवंटित है आवास बोर्ड का मकानबकायादारों को बकाया राशि जमा करने के लिए भेजा गया नोटिस संवाददाता, भागलपुरबिहार राज्य आवास बोर्ड भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर व पूर्णिया में बने लगभग 12 सौ मकानों में रह रहे लोगों पर लगभग 10 करोड़ से अधिक बकाया हैं. यह बकाया आवंटन के समय से नवंबर 2014 तक का है. बोर्ड ने बकायेदारों को बकाया भुगतान करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. बिहार राज्य आवास बोर्ड भागलपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि पूर्णिया और भागलपुर में आवास बोर्ड के एमआइजी, एलआइजी,जनता फ्लैट व बोर्ड की खाली जमीन जिसका आवंटन हुआ है, और उस पर जो राशि बकाया है, उसके भुगतान के लिए बोर्ड कार्रवाई कर रहा है. पूर्णिया में बोर्ड के लगभग दो सौ मकान और भागलपुर में लगभग एक हजार मकान हैं. लोगों ने प्रारंभ में कुछ राशि दे कर मकान आवंटित करा लिया लेकिन उसकी पूरी राशि बोर्ड को नहीं दी. नवंबर 2014 तक भागलपुर में नौ करोड़, बीस लाख से अधिक जबकि पूर्णिया में एक करोड़,67 लाख से अधिक का बकाया है. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि बकाया राशि की वसूली की जायेगी. इसके लिए इसी हफ्ते नोटिस भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि जिन पर बकाया है वे राशि जमा कर निबंधन प्रक्रिया को पूरा कर अंतिम हस्तांतरण करा सकते हैं.
आवास बोर्ड की जमीन व मकानों पर दस करोड़ का बकाया
भागलपुर व पूर्णिया में आवंटित है आवास बोर्ड का मकानबकायादारों को बकाया राशि जमा करने के लिए भेजा गया नोटिस संवाददाता, भागलपुरबिहार राज्य आवास बोर्ड भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर व पूर्णिया में बने लगभग 12 सौ मकानों में रह रहे लोगों पर लगभग 10 करोड़ से अधिक बकाया हैं. यह बकाया आवंटन के समय से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement