एक मार्च से होगा संगीतमय प्रवचन
संवाददाताभागलपुर : संत पथिक सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय पटल बाबू रोड स्थित अंबे निवास परिसर में एक मार्च से संगीतमय सत्संग प्रवचन होगा. इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रवचनकर्ता के रूप में हरिद्वार धाम से स्वामी सुबोधानंद जी महाराज आयेंगे. डॉ जनार्दन साह की अध्यक्षता व जगत बिहारी प्रसाद के संरक्षण में होने […]
संवाददाताभागलपुर : संत पथिक सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय पटल बाबू रोड स्थित अंबे निवास परिसर में एक मार्च से संगीतमय सत्संग प्रवचन होगा. इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रवचनकर्ता के रूप में हरिद्वार धाम से स्वामी सुबोधानंद जी महाराज आयेंगे. डॉ जनार्दन साह की अध्यक्षता व जगत बिहारी प्रसाद के संरक्षण में होने वाले इस आयोजन के लिए पंडाल, मंच, गेट व अन्य सारी व्यवस्था में सचिव डॉ महेश साह, रंजीत साह, भानु प्रकाश, प्रमोद मंडल, पल्लव सुमन, डॉ राजेंद्र पंजियार, बालानंद प्रसाद, कैलाश सिंह, दिनेश प्रसाद लगे हुए हैं.