ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमिटी की बैठक

प्रतिनिधि, सबौरप्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद की अध्यक्षता में हुई. इसमें एलडीएम सहित 10 बैंकों के शाखा प्रभारी शामिल हुए. बैठक में केसीसी में होनेवाली देरी, इंदिरा आवास में लोन देने और पशुधन के लिए किसानों को ऋण मुहैया कराने से संबंधित मामलों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, सबौरप्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद की अध्यक्षता में हुई. इसमें एलडीएम सहित 10 बैंकों के शाखा प्रभारी शामिल हुए. बैठक में केसीसी में होनेवाली देरी, इंदिरा आवास में लोन देने और पशुधन के लिए किसानों को ऋण मुहैया कराने से संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि प्रखंड से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने के लिए बैंक भेजा जाता है, लेकिन वहां आवेदन को अस्वीकृत कर वापस लौटा दिया जाता है. इस मामले पर बैंक पदाधिकारियों ने सहयोग करने की बात कही. अभी सरकार की ओर से इंदिरा आवास के लाभुकों को 70 हजार की राशि दी जाती है. इस राशि से अच्छा घर बनाने में दिक्कत हो रही है. इस पर बैंक पदाधिकारियों ने चार प्रतिशत ब्याज पर लाभुकों को ऋण देने पर सहमति जतायी है. साथ ही किसानों को दुधारू पशुओं की खरीद के लिए लोन देने की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version