सीनेट की बैठक का होगा घेराव
भागलपुर. सीनेट की बैठक का घेराव करने की तैयारी छात्र समागम व आइसा ने पूरी कर ली है. छात्र समागम के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि सीनेट की बैठक में छात्र हित के मुद्दों पर जब बात ही नहीं की जाती, तो बैठक का क्या औचित्य. उनकी मुख्य मांगें छात्र संघ चुनाव व […]
भागलपुर. सीनेट की बैठक का घेराव करने की तैयारी छात्र समागम व आइसा ने पूरी कर ली है. छात्र समागम के विवि अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि सीनेट की बैठक में छात्र हित के मुद्दों पर जब बात ही नहीं की जाती, तो बैठक का क्या औचित्य. उनकी मुख्य मांगें छात्र संघ चुनाव व प्रोमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री में परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति देने की है. आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने भी उक्त मांगों के साथ-साथ कई अन्य मांगों को लेकर घेराव करने की बात बतायी.