गरीबों के मुद्दे पर भाकपा माले का धरना 12 को
संवाददाताभागलपुर : राशन-किरासन व भूमिहीनों व कटाव पीडि़तों-विस्थापितों के मुद्दे पर भाकपा माले 12 मार्च को धरना देगी. जिला सचिव रिंकु का कहना है कि जिले भर में राशन केरोसिन की लूट हो रही है. डीलरों के साथ अधिकारी व जनप्रतिनिधि की भी भागीदारी है. भूमिहीनों को भूमि आवंटन में ढिलाई बरती जा रही है. […]
संवाददाताभागलपुर : राशन-किरासन व भूमिहीनों व कटाव पीडि़तों-विस्थापितों के मुद्दे पर भाकपा माले 12 मार्च को धरना देगी. जिला सचिव रिंकु का कहना है कि जिले भर में राशन केरोसिन की लूट हो रही है. डीलरों के साथ अधिकारी व जनप्रतिनिधि की भी भागीदारी है. भूमिहीनों को भूमि आवंटन में ढिलाई बरती जा रही है. जरूरतमंद गरीबों को अब तक राशन कार्ड नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि डीएम कार्यालय के समक्ष पार्टी महाधरना देगी. भाकपा माले ने एक माह पूर्व प्रखंडों में धरना प्रदर्शन किया था. अब जिले में महाधरना होगा.