स्कूल से अनुपस्थित शिक्षक पर होगी कार्रवाई

-काम में कोताही बरतने वाले शिक्षाकर्मियों पर शिक्षा विभाग सख्त-विद्यालयों का होगा नियमित निरीक्षणसंवाददाताभागलपुर : स्कूलों से अकारण गायब रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. शिक्षा विभाग इसको लेकर सख्त है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि आरडीडीइ व जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जिले के स्कूलों का नियमित निरीक्षण करेंगे. विद्यालय से अनुपस्थित पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 12:03 AM

-काम में कोताही बरतने वाले शिक्षाकर्मियों पर शिक्षा विभाग सख्त-विद्यालयों का होगा नियमित निरीक्षणसंवाददाताभागलपुर : स्कूलों से अकारण गायब रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. शिक्षा विभाग इसको लेकर सख्त है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि आरडीडीइ व जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जिले के स्कूलों का नियमित निरीक्षण करेंगे. विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाने या शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी. दूसरी ओर जिला शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में काम करनेवाले कर्मियों पर भी सख्ती बरती जायेगी. हर शाखा में कार्यरत कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. काम से संतुष्ट नहीं होने पर उनका विभाग बदल दिया जायेगा. डीइओ ने बताया कि आरडीडीइ कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण करेंगे और अनियमितता, अनुपस्थिति व काम में ढिलाई पर कड़ी कार्रवाई होगी.मालूम हो कि दो हफ्ते पूर्व आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा ने अकबर नगर के उच्च विद्यालय, खेरैहिया का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें 10 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. विभागीय कार्रवाई के तहत सारे शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया था. विद्यालय अवधि के दौरान निरीक्षण करने पर माध्यमिक के पांच व प्लस टू के पांच शिक्षक व शिक्षिकाएं गायब मिली. पांच शिक्षक बिना कोई छुट्टी के गायब थे, तो पांच हाजरी बना कर अनुपस्थित थे. इनमें शिक्षक वीणा कुमारी, कुमोद कुमारी गुप्ता, यासमीन, मधु वर्मा, पुष्पा कुमारी, अर्चना झा, कुमार रूचिर, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी व बिलकिस हवारी शामिल थे. उन्होंने कई विद्यालयों से शिकायत मिलने की बात कही थी और लगातार विद्यालयों के निरीक्षण की भी बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version