मोतियाबिंद शिविर में 281 मरीजों की जांच
वरीय संवाददाता, भागलपुर लायन सेवा केंद्र की ओर से गुरुवार व शुक्रवार को लगाये गये मोतियाबिंद शिविर में कुल 281 मरीजों की जांच की गयी. इस दौरान आंख के अलावा मरीजों के ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गयी. लायन डॉ पंकज टंडन ने बताया कि जांच के बाद 175 रोगियों को ऑपरेशन […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर लायन सेवा केंद्र की ओर से गुरुवार व शुक्रवार को लगाये गये मोतियाबिंद शिविर में कुल 281 मरीजों की जांच की गयी. इस दौरान आंख के अलावा मरीजों के ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गयी. लायन डॉ पंकज टंडन ने बताया कि जांच के बाद 175 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है. इनका ऑपरेशन शनिवार एवं रविवार को होगा. ऑपरेशन कोलकाता के चिकित्सक डॉ सुनील सुराणा एवं उनकी टीम करेगी. शिविर में लायन नंद किशोर छापोलिका, लायन सत्यनारायण पोद्दार, लायन शिव कुमार साह, रंगनाथ त्रिपाठी, अभिनव आदि ने विशेष सहयोग दिया.