भागलपुर: शहरी क्षेत्र की जनसंख्या और भवनों की संख्या बढ़ रही हैं. लेकिन बढ़ती आबादी के अनुसार शहर में नगर निगम की जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है. व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी तो हर साल की तरह इस बार भी गरमी में शहर में पानी के लिए हाहाकार मचेगा. गरमी दस्तक दे चुका है. निगम के आधे से अधिक जनता नल में टोटी नहीं रहने से हर दिन हजारों लीटर पानी नाला में बह जाता है.
जलकल विभाग द्वारा इन नलों में टोटी नहीं लगायी गयी है. छह महीना पहले निगम की स्थायी समिति की बैठक में टोटी लगाने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए टेंडर भी हुआ. पर अभी तक टोटी नहीं लग पायी. अभी शहर में लगभग 15 सौ जनता नल लगे हैं. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि अभी शहर में जनता नलों की संख्या 15 सौ के लगभग है. गरमी के पहले टूटी टोटी वाले जनता नल को बदला जायेगा.
बोरिंग का ठीक से रख रखाव नहीं
निगम पिछले कई सालों से शहर में 38 लाख गैलन वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाइ कर रहा है. हर दिन शहर के लोगों को सौ लाख गैलन पानी की आवश्यकता है. वहीं निगम द्वारा कई वार्ड में 57 बोरिंग से लगभग तीस लाख गैलन पानी की सप्लाइ हो रही है. अभी भी चालीस लाख गैलन पानी की आवश्यकता है. लेकिन निगम के 57 बोरिंग से पानी बहुत कम निकल रहा है. इन बोरिंग का सही तरीके से रख-रखाव भी नहीं हो रहा है.
हर साल बढ़ रही है शहर की आबादी
हर साल शहर की आबादी बढ़ रही है. वर्ष 2014 में निगम में 8341 बर्थ सर्टिफिकेट बनाये गये. वर्ष 2015 के जनवरी से 27 फरवरी तक 1052 नये बर्थ सर्टिफिकेट बनाये गये. इसके अलावा कई नये परिवार शहर में बसे. आबादी के अनुसार पानी की खपत भी बढ़ती है. होल्डिंग की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ. पिछले साल होल्डिंग की संख्या 63 हजार के लगभग थी . 2015 के फरवरी महीने तक इसकी संख्या में तीन हजार का इजाफा हुआ. हर साल लगभग पांच सौ से हजार होल्डिंग की संख्या बढ़ती है. शहर में कई नये मकान बन रहे हैं. इन सभी जगहों पर पानी की जरूरत है. इसके साथ ही निगम से वाटर का कनेक्शन तो लोग ले रहे हैं, लेकिन जिस हिसाब से पानी की व्यवस्था होनी चाहिए,वह नहीं हो पा रही है. 2014 में निगम की जलकल शाखा से शहर के लोगों ने लगभग बीस हजार के करीब पानी का कनेक्शन लिया था. 2015 में दो हजार के लगभग लोगों पानी का कनेक्शन लिया.
पानी की समस्या को लेकर नगर विकास विभाग द्वारा 525 करोड़ की जलापूूर्ति योजना पर काम हो रहा है. सर्वे का काम हो गया है. 2016 तक पाइप लाइन बिछाने की योजना है. इस योजना के चालू होने पर पानी की समस्या नहीं रहेगी और शहर के लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा. जनता नल में टोटी लगायी जायेगी. जहां बोरिंग से कम पानी निकलने की शिकायत है, उसे दुरुस्त किया जायेगा.
दीपक भुवानिया, मेयर