साइबरफोर्ट को लीडर्स अवार्ड

भागलपुर: साइबर शिक्षा व वेबसाइट डेवलपमेंट के क्षेत्र में बिहार में अग्रणी भूमिका के लिए साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी को वर्ष 2015 के लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड 24 एमआरसी (मीडिया एंड रिसर्च कॉरपोरेशन) द्वारा 25 फरवरी को नयी दिल्ली में दिया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो रामशंकर कथेरिया, मानव संसाधन विकास मंत्रलय एवं राज्यसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:23 AM
भागलपुर: साइबर शिक्षा व वेबसाइट डेवलपमेंट के क्षेत्र में बिहार में अग्रणी भूमिका के लिए साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी को वर्ष 2015 के लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड 24 एमआरसी (मीडिया एंड रिसर्च कॉरपोरेशन) द्वारा 25 फरवरी को नयी दिल्ली में दिया गया.

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो रामशंकर कथेरिया, मानव संसाधन विकास मंत्रलय एवं राज्यसभा सांसद व मानव संसाधन विकास संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण जटिया ने साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी के निदेशक अमित कुमार व सहायक निदेशक डॉ राजेश कुमार को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न् प्रदान किया. साइबर फोर्ट के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि चार वर्षो से यह संस्था युवाओं को साइबर सुरक्षा से जोड़ रही है. यह जानकारी प्रबंधक देवव्रत घोष ने दी.

Next Article

Exit mobile version