केसी इंडेन से स्पष्टीकरण

भागलपुर: अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने पर सदर अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार ने केसी इंडेन से शोकॉज किया है. साथ ही गैस एजेंसी के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों पर उन्होंने एक जांच टीम गठित की है. टीम में शहरी क्षेत्र के एमओ विजय कुमार सिन्हा, जगदीशपुर एमओ रामेश्वर मंडल, सबौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:24 AM

भागलपुर: अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने पर सदर अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) सुनील कुमार ने केसी इंडेन से शोकॉज किया है. साथ ही गैस एजेंसी के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों पर उन्होंने एक जांच टीम गठित की है. टीम में शहरी क्षेत्र के एमओ विजय कुमार सिन्हा, जगदीशपुर एमओ रामेश्वर मंडल, सबौर एमओ श्यामसुंदर साह व नाथनगर एमओ रजनीश झा को शामिल करते हुए होली से पूर्व जांच प्रक्रिया पूर्ण करते हुए रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. टीम एजेंसी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों व उसकी कार्य व्यवस्था की जांच करेगी.

बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने खाद्यान्न उठाव व वितरण की समीक्षा की और कहा कि जो पीडीएस डीलर खाद्यान्न का उठाव कर चुके हैं, वे होली से पूर्व उसका वितरण कर दें. डीबीटीएल में परेशानी व सब्सिडी पर गैस नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीओ ने कहा कि जो लोग डीबीटीएल के तहत अपना फॉर्म जमा कर चुके हैं और उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है, वैसे उपभोक्ता संबंधित एजेंसी में जाकर अपने डीबीटीएल फार्म का प्रिंट निकलवा कर उसकी जांच कर लें. इससे यह भी पता चल जायेगा कि एजेंसी ने फार्म अपलोड किया है या नहीं और उसमें बैंक अकाउंट, आधार नंबर या अन्य कोई गड़बड़ी तो नहीं है.

साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी की सब्सिडी बंद नहीं की गयी है. जिन उपभोक्ताओं ने डीबीटीएल फार्म जमा नहीं किया है, उन्हें भी 31 मार्च तक सब्सिडी पर सिलिंडर की आपूर्ति की जायेगी. इसके बाद वैसे उपभोक्ताओं की सब्सिडी बंद हो सकती है. इसके अलावा बैठक में केरोसिन तेल के थोक विक्रेता बिहार यूनिवर्सल एजेंसी के खिलाफ पीडीएस डीलरों व ठेला वेंडरों ने शिकायत दी कि कैशमेमो कहीं दिया जाता है और राशि कहीं और ली जाती है. इसको लेकर एसडीओ ने हिदायत दी कि थोक विक्रेता के व्यापार परिसर में भी राशि ली जाये और कैशमेमो व तेल दिया जाये. बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण एसडीओ ने सबौर स्थित एक गैस एजेंसी से भी स्पष्टीकरण पूछा है. बैठक में सभी एमओ के अलावा अनुश्रवण समिति के सदस्य ब्रजेश साह, आत्माराम बाजोरिया, अनुज सिंह, नरेश प्रसाद यादव, लक्ष्मीकांत मंडल, ब्रजेश चौधरी, शशि शंकर राय सहित विभिन्न गैस एजेंसियों के प्रोपराइटर व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version