खेत बनी लाइफ लाइन

* मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर, इंजीनियर लापरवाह भागलपुर : शहर की लाइफ लाइन मानी जानेवाली एनएच 80 जजर्र है. सड़क निर्माण के बजाय विभाग के अधिकारी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. लगभग एक माह से भागलपुर रेलवे स्टेशन व इंजीनियरिंग कॉलेज (बाबूपुर मोड़) के बीच सात किमी लंबी सड़क का निर्माण का कार्य ठप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 3:23 AM

* मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर, इंजीनियर लापरवाह

भागलपुर : शहर की लाइफ लाइन मानी जानेवाली एनएच 80 जजर्र है. सड़क निर्माण के बजाय विभाग के अधिकारी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं. लगभग एक माह से भागलपुर रेलवे स्टेशन इंजीनियरिंग कॉलेज (बाबूपुर मोड़) के बीच सात किमी लंबी सड़क का निर्माण का कार्य ठप है. हाल के दिनों में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के इंजीनियर ने बताया था कि अगले सप्ताह सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने असमर्थता जतायी थी कि बरसात के कारण कालीकरण का काम नहीं हो सकेगा, लेकिन पीसीसी वर्क अवश्य शुरू होगा.

सप्ताह भर से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य तो दूर, इसके लिए मेटेरियल भी नहीं गिराया गया है. लगता है कि ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. उन पर इंजीनियर का काबू नहीं रह गया है. अगर ऐसी बात है, तो विभाग के इंजीनियर से लाइफ लाइन कहलाने वाली एनएच-80 (बदला हुआ नाम एनएच-33) निकल गया है.

इस संबंध में जब विभागीय इंजीनियर से पूछा जाता है तो उनका यह कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने को लेकर ठेकेदार पर दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन वह * समय मांग रहे हैं. अब पुन: इंजीनियर का कहना है कि ठेकेदार से बात हुई है. उन्होंने बताया है कि तीनचार दिन का वक्त लगेगा.

इधर, सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. सबसे खराब स्थिति स्टेशन से लेकर जबारीपुर तक है. सड़क पर गड्ढों के कारण आवागमन से पहले लोगों का कलेजा कांप जाता है.

* इंजीनियरों की टीम बदलने पर भी रिजल्ट शून्य : पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने अविलंब सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर के इंजीनियरों की टीम को बदला. इसके बाद भी रिजल्ट शून्य है.

इंजीनियरों की टीम बदले कई सप्ताह बीत चुका है, लेकिन नये टीम ठप पड़े कार्य शुरू तक नहीं करा सके हैं. ज्ञात हो कि प्रधान सचिव ने अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह के स्थान पर रामाकांत प्रसाद का लाया है. कार्यपालक अभियंता छोटे लाल प्रसाद को बदल कर लाल मोहन प्रजापति को लाकर सड़क निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

* ठेकेदार पर दबाव बनाया गया है. लेकिन उनकी ओर से यह कह कर समय मांगा गया है कि प्लांट के ऑपरेटर बहाना बना रहे हैं. अगर प्लांट ऑपरेटर सोमवार को सीतामढ़ी से भागलपुर पहुंचे तो तीनचार दिन में पीसीसी कार्य शुरू हो जायेगा. फिलहाल कहलगांव के पास सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है.

लाल मोहन प्रजापति

कार्यपालक अभियंता

राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल भागलपुर

Next Article

Exit mobile version