अलख दुबे के निधन पर शोक सभा
संवाददाता,भागलपुर. लोकहित जागरण संघ की ओर से शनिवार को अलीगंज स्थित स्पीनिग मिल के समीप कार्यालय में अवकाश प्राप्त जिला जज अलख कुमार दुबे के निधन पर शोक सभा हुई. सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने की. श्री मिश्रा ने कहा कि समाज ने एक सरल स्वभाव के विधि सलाहकार को खो दिया. […]
संवाददाता,भागलपुर. लोकहित जागरण संघ की ओर से शनिवार को अलीगंज स्थित स्पीनिग मिल के समीप कार्यालय में अवकाश प्राप्त जिला जज अलख कुमार दुबे के निधन पर शोक सभा हुई. सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने की. श्री मिश्रा ने कहा कि समाज ने एक सरल स्वभाव के विधि सलाहकार को खो दिया. शोक सभा में विजय कुमार सिंह, बुलबुल चौधरी, संदीप झा, जमालउद्दीन, अरुण शर्मा, अधिवक्ता संजय यादव, सुशीला कुमारी, कमला कोमल, नीना सिन्हा समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए.