बच्चों ने प्रोजेक्ट में बताया, फ्लाइ ओवर से मिलेगा जाम से निजात
फोटो : – किलकारी की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बाल भवन के बच्चों ने शनिवार को भगवान पुस्तकालय में विज्ञान प्रदर्शनी लगाया. बच्चों ने जाम से जूझ रहे शहरवासियों को फ्लाइ ओवर प्रोजेक्ट से दूर करने का संदेश दिया. शहर का वातावरण संतुलित बना रहे, इसके लिए घरों […]
फोटो : – किलकारी की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बाल भवन के बच्चों ने शनिवार को भगवान पुस्तकालय में विज्ञान प्रदर्शनी लगाया. बच्चों ने जाम से जूझ रहे शहरवासियों को फ्लाइ ओवर प्रोजेक्ट से दूर करने का संदेश दिया. शहर का वातावरण संतुलित बना रहे, इसके लिए घरों के आसपास पौधे लगाने का भी संदेश प्रोजेक्ट के माध्यम से दिया. बाल भवन के बच्चियों ने कराटे का डेमो प्रस्तुत किया. किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक आलोक रंजन व प्रो आनंद झा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर श्री रंजन ने कहा कि जल्द ही किलकारी की ओर से पीरपैंती में बाल केंद्र खोला जायेगा. कार्यक्रम में नाथनगर, पीरपैंती आदि के लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में मोनी कुमारी का चित्र आकर्षण का केंद्र बना रहा. शिक्षिका पल्लवी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ.