दिल में तूम आंखों में तुम, बोलो तुम्हें कैसे चाहूं
– प्रभात खबर कंज्यूमर फेयर में उमड़ी शहर के लोगों की भीड़- फोटो विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. सैंडिस मैदान में प्रभात खबर कंज्यूमर फेयर के उद्घाटन के बाद देर शाम से लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी और कलाकारों द्वारा गाये गानों व डांस का आनंद लिया. फेयर में छोटे बच्चे अपने अपने मम्मी-पापा, दादा-दादी के साथ गये […]
– प्रभात खबर कंज्यूमर फेयर में उमड़ी शहर के लोगों की भीड़- फोटो विद्यासागरसंवाददाता,भागलपुर. सैंडिस मैदान में प्रभात खबर कंज्यूमर फेयर के उद्घाटन के बाद देर शाम से लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी और कलाकारों द्वारा गाये गानों व डांस का आनंद लिया. फेयर में छोटे बच्चे अपने अपने मम्मी-पापा, दादा-दादी के साथ गये थे. जैसे-जैसे रात गहराने लगी, लोगों की भीड़ जमने लगी. स्टेज पर कलाकारों ने अपने गानों व रिकार्डिंग डांस से लोगों का मन मोह लिया. सुप्रिया ने दिल में तुम आंखों में तुम, बोलो तुम्हें कैसे चाहें के गाने पर दर्शक दीर्घा से तालियों बजने लगी. फेयर में आये लोगों को देख कलाकारों में जोश भर गया.