यह आम नहीं एएएम बजट है : कांग्रेस
वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सह विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह आम बजट नहीं बल्कि एएएम (आम : अंबानी-अडानी-मित्तल) बजट है. वित्त मंत्री ने इनके फायदे के लिए कॉरपोरेट टैक्स को पांच प्रतिशत कम कर दिया है, जबकि सर्विस टैक्स को बढ़ा कर आम लोगों की […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सह विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह आम बजट नहीं बल्कि एएएम (आम : अंबानी-अडानी-मित्तल) बजट है. वित्त मंत्री ने इनके फायदे के लिए कॉरपोरेट टैक्स को पांच प्रतिशत कम कर दिया है, जबकि सर्विस टैक्स को बढ़ा कर आम लोगों की पीठ पर जोरदार प्रहार किया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने बजट को देश के लिए बुरे दिन का आगाज बताया. प्रवक्ता डॉ अभय आनंद, शाह अली सज्जाद, तालिब अंसारी, अभिषेक चौबे, रवींद्र नाथ यादव, शिवशंकर सिन्हा, मो मामून रसीद, इरफान खां, मो बाबर, सत्यनारायण चौधरी, डॉ आनंद झा बल्लो आदि ने इसे आम लोगों की उम्मीदों पर वज्रपात बताया. भागलपुर क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ के अध्यक्ष जावेद सालेह अंसारी ने बजट को असंतुलित एवं निराश करने वाला बताया.