बजट पर शिक्षकों की प्रतिक्रिया

फोटो : सिटी में प्रो बसंत कुमार झा के नाम सेकृषि उत्पादों के शोषण रहित ढंग से विपणन द्वारा उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करानेवाला यह आम बजट है. वैज्ञानिक प्रगति, हुनर विकास व उच्च शिक्षा के प्रति सरकार की समसामयिक संजीदगी बजट में दिखती है. ग्रामीण विकास, निर्धनता का उन्मूलन जैसी समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 12:03 AM

फोटो : सिटी में प्रो बसंत कुमार झा के नाम सेकृषि उत्पादों के शोषण रहित ढंग से विपणन द्वारा उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करानेवाला यह आम बजट है. वैज्ञानिक प्रगति, हुनर विकास व उच्च शिक्षा के प्रति सरकार की समसामयिक संजीदगी बजट में दिखती है. ग्रामीण विकास, निर्धनता का उन्मूलन जैसी समस्याओं को दूर करने की बजट में चर्चा नहीं की गयी है.डॉ बसंत कुमार झा, निदेशक, कृषि आर्थिक अनुसंधान केंद्र, टीएमबीयूकेंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया है. बेरोजगार युवा, किसान, गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों की अनदेखी की गयी है. इलाज, दवा, घर, शिक्षा आदि का महंगा होना आम आदमी के हित में कतई नहीं हो सकता है.डॉ आनंद आजाद, अध्यक्ष, नवनियुक्त व्याख्याता संघ

Next Article

Exit mobile version