बजट में खेल की उपेक्षा, खिलाडि़यों में निराशा
आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. बजट में हर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने ध्यान दिया, लेकिन खेल व खिलाडि़यों पर सरकार की नजरें इनायत नहीं होने से खेल प्रेमियों में निराशा है. हर सरकार की तरह इस बार भी खेल प्रेमियों की बजट में उपेक्षा की गयी है. क्रिकेटर राहुल कुमार ने बताया कि बजट में खेल […]
आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. बजट में हर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने ध्यान दिया, लेकिन खेल व खिलाडि़यों पर सरकार की नजरें इनायत नहीं होने से खेल प्रेमियों में निराशा है. हर सरकार की तरह इस बार भी खेल प्रेमियों की बजट में उपेक्षा की गयी है. क्रिकेटर राहुल कुमार ने बताया कि बजट में खेल से जुड़ी सामग्री को सस्ता नहीं किया गया है.आयुष कुमार ने बताया कि अच्छे दिन जरूर आ गये होंगे, लेकिन खिलाडि़यों का अच्छा दिन अभी नहीं आया है. बजट में सरकार ने खेल- खिलाडि़यों पर नजर नहीं रखी. क्रिकेटर आदित्य आनंद ने बताया कि खेल सामग्री महंगा होने पर खिलाड़ी खेल से दूर हो जायेंगे. क्रिकेटर सचिन भारद्वाज ने बताया कि बजट में खेल व खिलाडि़यों की उपेक्षा से खेल जगत में निराशा छायी है. क्रिकेटर सोनू कुमार व विकास कुमार ने बताया कि हर सरकार ने बजट में खेल-खिलाडि़यों को ठगने का काम किया है. खेल संसार (खेल सामग्री की दुकान) के मालिक त्रिदीप सिन्हा ने बताया कि बजट से काफी उम्मीद थी कि खेल सामग्री के दाम कम होंगे, लेकिन सरकार ने बजट में इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया. खेल प्रेमी सादिक हसन ने बताया कि बजट से खेल को बड़ा नुकसान पहुंचा है. गरीब व मध्य वर्गीय परिवार के बच्चे अधिक कीमत पर खेल सामग्री नहीं खरीद पायेंगे.