सीए ने माना, वित्त मंत्री का बजट अच्छा
वरीय संवाददाता, भागलपुर काला धन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर बजट में हुई घोषणा से सीए वर्ग सहित आम लोगों में उत्साह है. स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत कोष तथा गंगा सफाई कोष पर भी दान देने से कर छूट की घोषणा प्रशंसनीय है, इससे दान देनेवाले कई लोग आगे आयेंगे. सीए तृत्पी साह ने […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर काला धन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर बजट में हुई घोषणा से सीए वर्ग सहित आम लोगों में उत्साह है. स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत कोष तथा गंगा सफाई कोष पर भी दान देने से कर छूट की घोषणा प्रशंसनीय है, इससे दान देनेवाले कई लोग आगे आयेंगे. सीए तृत्पी साह ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बहुत अच्छा केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया है. इसमें मुख्य फोकस बालिकाओं सहित हर किसी की सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए है. काले धन और भ्रष्टाचार के स्तर को कम करने के लिए सरकार ने कदम उठाया है.हबीब मुर्शीद खां ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के हिसाब से यह बजट देश के सभी वर्ग के लिए कारगर साबित होगा, लेकिन सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या से निबटने के लिए दैनिक उपभोग के सामान के दामों में कमी करना होगा.राजनीतिक कार्यकर्ता कुणाल ने कहा कि स्वच्छ भारत कोष और गंगा सफाई कोष में दान करने पर शत प्रतिशत छूट का प्रस्ताव स्वागत योग्य है. गंगा की सफाई सबसे अधिक जरूरी है. नालों का पानी बिना शोधन किये नदी में बहाया जाता है.