अज्ञात लाश की पहचान, मौत की गुत्थी अनसुलझी

संवाददाता, भागलपुर कजरैली थाना क्षेत्र के भंगा पुल के पास मिली अज्ञात लाश की पहचान भोला गुप्ता (35), पिता स्व कोको लाल, हुसैनाबाद (दुर्गास्थान के पास) के रूप में हुई है. मृतक पेशे से रंग मिस्त्री था और अविवाहित था. भोला ने दस साल पूर्व अपने हिस्से की घर और जमीन बेच दी थी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

संवाददाता, भागलपुर कजरैली थाना क्षेत्र के भंगा पुल के पास मिली अज्ञात लाश की पहचान भोला गुप्ता (35), पिता स्व कोको लाल, हुसैनाबाद (दुर्गास्थान के पास) के रूप में हुई है. मृतक पेशे से रंग मिस्त्री था और अविवाहित था. भोला ने दस साल पूर्व अपने हिस्से की घर और जमीन बेच दी थी. इसके बाद से वह इधर-उधर रहता था. भोला के बड़े भाई बासुकी गुप्ता की दुकान है. अखबारों में मृतक की फोटो प्रकाशित होने पर परिजनों ने लाश की पहचान की. मृतक के भतीजा विकास गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को भोला उनके घर आया था. इसके बाद से उनसे मुलाकात नहीं है. भोला की हत्या हुई है या सामान्य मौत है, इसे लेकर परिजन पसोपेश में है. परिजन और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस मामले में तत्काल कजरैली पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया गया है. अगर पोस्टमार्टम में हत्या जैसी कोई बात आयेगी तो उस आधार पर हत्या का मामला दर्ज होगा. फिलहाल परिजन भी घटना के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version