निशान शोभा यात्रा में की श्याम भक्तों की सेवा
फोटो कैप्शन- जेल रोड, तिलकामांझी में सेवा जत्था के सदस्यभागलपुर . नवगछिया से रविवार को श्याम भक्तों की टोली भागलपुर, मंदरोजा स्थित श्याम मंदिर पहुंची. इस दौरान मित्र सेवा संघ, नवगछिया के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में विभिन्न जगहों पर भक्तों की सेवा की. नवगछिया बाजार से तेतरी जीरो माइल, विक्रमशिला पुल होते हुए तिलकामांझी तक […]
फोटो कैप्शन- जेल रोड, तिलकामांझी में सेवा जत्था के सदस्यभागलपुर . नवगछिया से रविवार को श्याम भक्तों की टोली भागलपुर, मंदरोजा स्थित श्याम मंदिर पहुंची. इस दौरान मित्र सेवा संघ, नवगछिया के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में विभिन्न जगहों पर भक्तों की सेवा की. नवगछिया बाजार से तेतरी जीरो माइल, विक्रमशिला पुल होते हुए तिलकामांझी तक मित्र सेवा संघ के युवाओं ने श्याम भक्तों की टोली को पानी, लस्सी, फ्रुटी पिलायी व चॉकलेट भी बांटे. सेवा दल में प्रसेनजीत, नीरज शर्मा, प्रभात, अमित शर्मा, सुमित लाठ, शंकर रूंगटा, सुमित गर्ग, मनीष जालान, महेश साह, अंकुश केडिया, रोहित चौधरी, प्रियम आदि युवा शामिल थे.