आम किसानों से परिचर्चा

फोटो -मनोज प्रतिनिधि,सबौर. किसान मेले में आये किसानों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की. जहानाबाद के वाल्मीकि शर्मा ने कहा कि यहां आकर काफी कुछ सीखने व देखने को मिला. ऐसा बराबर होना चाहिए.नालंदा के हरिवंश प्रसाद अपने साथ टमाटर का जैविक बीज लेकर आये थे. कहा कि यहां मेले में टमाटर के साथ अन्य सब्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 10:03 PM

फोटो -मनोज प्रतिनिधि,सबौर. किसान मेले में आये किसानों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की. जहानाबाद के वाल्मीकि शर्मा ने कहा कि यहां आकर काफी कुछ सीखने व देखने को मिला. ऐसा बराबर होना चाहिए.नालंदा के हरिवंश प्रसाद अपने साथ टमाटर का जैविक बीज लेकर आये थे. कहा कि यहां मेले में टमाटर के साथ अन्य सब्जी के जैविक बीज उत्पादन की जानकारी मिली. मुंगेर तारापुर के मनीष कुमार आइटीआइ में पढ़ाई कर रहे हैं. कहा कि किसान मेले में इतनी अच्छी जानकारी पाकर वे किसान बनने का सोचने लगे हैं. गोपालगंज के राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एक साथ सब्जी, फल, मशरूम और पारिवारिक खेती की जानकारी उनके लिए अनोखा साबित हो रहा है. इससे पहले कहीं भी उन्हें ऐसी जानकारी नहीं मिली थी. अब वे गांव में तन मन धन लगा कर खेती ही करेंगे. जमालपुर के राजेश मंडल ने कहा कि किसान मेला सिर्फ मेला ही नहीं है, जानकारी का खजाना है. देवघर देवीपुर प्रखंड के राधेश्याम ने कहा कि यहां आना सफल हुआ. हमारे प्रखंड में भी यह जानकारी पहुंचने से किसान तरक्की कर सकते हैं. जामताड़ा के साधुमुनि देवी ने कहा कि पहली बार ऐसी तकनीकी जानकारी मिली है, लेकिन गांव तक यह कैसे पहुंचे यह सोच रही हूं.

Next Article

Exit mobile version