ज्योत के साथ शुरू हुआ भजन
फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर चानन एकादशी पर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में 44वें वसंत महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को रात्रि आठ बजे भजन संध्या का शुभारंभ हुआ. इससे पहले बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गयी. जलपाईगुड़ी से अजय वर्मा, आनंद खेतान, मनीष शर्मा, राहुल सोनी ने एक से एक भजन गाये. विनोद […]
फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर चानन एकादशी पर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में 44वें वसंत महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को रात्रि आठ बजे भजन संध्या का शुभारंभ हुआ. इससे पहले बाबा श्याम की पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गयी. जलपाईगुड़ी से अजय वर्मा, आनंद खेतान, मनीष शर्मा, राहुल सोनी ने एक से एक भजन गाये. विनोद शर्मा ने मंच का संचालन किया. भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. सोमवार को दोपहर 12 बजे भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसी दौरान 56 भोग लगाया जायेगा. आयोजन में श्याम शर्मा, विनोद शर्मा, मनीष शर्मा, संदीप वर्मा, राहुल अग्रवाल, आनंद लाठ, प्रवीण चिरानिया, राहुल चापोलिका, मोहन टिबरेवाल, राहुल शर्मा, अभिनव डोकानिया, गोपाल शर्मा, दीपक वर्मा, मनोज जादुका, संदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोनू बरबरिया आदि का योगदान रहा.