युवक की पहचान वाली खबर का जोड़
15 साल से लापता था भोला कजैरली पुलिस ने बताया कि भोला पिछले 15 साल से लापता था. भोला के भतीजा ने पुलिस को यह जानकारी दी. 15 साल के दौरान भोला कहां रहा, परिजनों को इस बारे में कुछ पता नहीं है. मीडिया को परिजनों ने बताया कि गुरुवार को भोला अपने बड़े भाई […]
15 साल से लापता था भोला कजैरली पुलिस ने बताया कि भोला पिछले 15 साल से लापता था. भोला के भतीजा ने पुलिस को यह जानकारी दी. 15 साल के दौरान भोला कहां रहा, परिजनों को इस बारे में कुछ पता नहीं है. मीडिया को परिजनों ने बताया कि गुरुवार को भोला अपने बड़े भाई के घर गया था. पुलिस दबी जुबान स्वीकार कर रही है कि भोला की गतिविधि सही नहीं थी. रेलवे के कुछ मामले में उसकी संलिप्तता थी.