इस्लामनगर में तोड़े गये 12 सौ घर

सुलतानगंज: रेल प्रशासन ने सातवें दिन भी अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया. अकबरनगर-सुलतानगंज के बीच इस्लामनगर में रविवार को 12 सौ से अधिक घरों को तोड़ा गया. इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया. शाहाबाद, गोड़ियासी दियारा क्षेत्र में वर्ष 1983 में गंगा के कटाव से विस्थापित हुए करीब 15 सौ परिवार मुरारका कॉलेज के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:05 AM

सुलतानगंज: रेल प्रशासन ने सातवें दिन भी अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया. अकबरनगर-सुलतानगंज के बीच इस्लामनगर में रविवार को 12 सौ से अधिक घरों को तोड़ा गया. इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया. शाहाबाद, गोड़ियासी दियारा क्षेत्र में वर्ष 1983 में गंगा के कटाव से विस्थापित हुए करीब 15 सौ परिवार मुरारका कॉलेज के पास रेलवे की जमीन पर घर बना कर रह रहे थे.

बेघर लोगों ने प्रखंड कार्यालय की जमीन पर किया कब्जा : रेलवे की जमीन से हटाये जाने के बाद बेघर हुए लोगों ने रविवार की देर शाम ब्लॉक की जमीन पर कब्जा कर लिया.

हटाया गया कब्जा : देर शाम सीओ मुमताज आलम ने पुलिस के सहयोग से यहां से लोगों को हटाया.

पुनर्वास की मांग : इधर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सद्भावना समिति ने बेघर हुए करीब 12 सौ परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. सद्भावना समिति के संयोजक नोमान अंसारी व उपसभापति प्रतिनिधि मनोज यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज आदि ने सरकार से बेघर हुए लोगों के तत्काल पुनर्वास कराने की मांग की है.

सुलतानगंज-अगुवानी घाट जाने वाली रेल जमीन भी होगी मुक्त : रेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुलतानगंज से अगुवानी घाट तक जाने वाली रेलवे की जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इस जमीन पर दोमंजिला व तीनमंजिला भवन बना लिये गये हैं. अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version