भागलपुर: भ्रष्टाचार व अफसरशाही के विरुद्ध जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद खालिद हुसैन की अध्यक्षता में रविवार को स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ लुत्फुर्रहमान ने सरकार की आलोचना करते हुए सत्ता परिवर्तन की लोगों से अपील की.
अमन खान ने कहा कि 11660 दंगा पीड़ितों को क्षति पूर्ति एवं लूट का मुआवजा नहीं मिला है न ही पुनर्वास हो पाया है. प्रदेश उपाध्यक्ष भोला खान एवं प्रदेश महासचिव मोहम्मद इरशाद हुसैन ने कहा कि नन बैंकिंग कंपनी आम जतना की कमाई को लूट कर भाग रही है. बीड़ी व पापड़ मजदूर बंधवा मजूदरी करने पर विवश हैं. जिलाध्यक्ष मोहम्मद खालिद हुसैन एवं शेखर भारद्वाज ने कहा कि जनता सरकार के रवैये से तंग आ चुकी है.
मसजिद, यतीमखाना में वक्फ जमीन की खरीद-फरोख्त जारी है. धरना में प्रदेश महासचिव शांति सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष भोला खान, प्रदेश सचिव मोहम्मद इरशाद हुसैन, सुजीत लाल, आलय बनर्जी, सुमन प्रसून, डॉ नीरज कुमार, राजेश राणा, संजीव सिंह, मीरा देवी, बीबी शबनम, बीबी तारा, मासोमात नसीमा, मोहम्मद मिन्तुल्लाह, मोहम्मद शफी आलम सहित अन्य मौजूद थे.