भागलपुर: हवाई अड्डा के रनवे के कालीकरण का काम शनिवार को भी कराया गया. इसके साथ ही 3600/100 फीट के मुकाबले 3600 फीट लंबी एवं 22 फीट चौड़ी कालीकरण पूरा हो गया है.
भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों का दावा है कि मई के अंतिम सप्ताह तक कालीकरण पूरा हो जायेगा. किंतु कार्य की प्रगति धीमी गति से चल रही है. उम्मीद है कि जून से पहले रनवे दुरुस्त नहीं हो सकेगा. जबकि अप्रोच पथ का कालीकरण करना बाकी है.
कालीकरण से पहले साफ -सफाई
कालीकरण से पहले रनवे की साफ-सफाई करायी जाती है. अधिकारियों ने बताया कि मजदूर इस काम में लगे हैं. धूल को हवा मशीन से साफ किया जा रहा है. इसके बाद कालीकरण का काम कराया जा रहा है.