एक हजार से अधिक पर 107 की कार्रवाई
– होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने उठाया कदम संवाददाता, भागलपुर होली को लेकर पूरे जिले में एक हजार से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की तैयारी है. थाना स्तर से प्रस्ताव बना कर एसएसपी और एसडीओ को भेजा गया है. इसमें वैसे लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनसे शांति भंग होने का […]
– होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने उठाया कदम संवाददाता, भागलपुर होली को लेकर पूरे जिले में एक हजार से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की तैयारी है. थाना स्तर से प्रस्ताव बना कर एसएसपी और एसडीओ को भेजा गया है. इसमें वैसे लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनसे शांति भंग होने का खतरा है. त्योहार के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है. गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरूआइजी के निर्देश के बाद हर थाने से गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने के लिए थाना स्तर से प्रस्ताव बना कर एसएसपी को भेजा जा रहा है. ऐसे लोग जो होली के रंग में खलल डाल सकते हैं, उनका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. इसमें जुआरी, शराबी, ब्लैकमेलर, छेड़खानी करने वाला, काला बाजारी करने वाला, रंगदार, विवादित व्यक्ति, भीड़ को उकसाने वाला, बात-बात पर सड़क जाम करने वालों को शामिल किया गया है. ऐसे में उक्त लोग पहले से आरोप-पत्रित होंगे तो उनका नाम थाने के गुंडा पंजी में दर्ज होगा. ऐसे लोगों को थाने में आकर बांड भरना होगा, ताकि वह अपराध न कर सके.