परीक्षा का टेंशन खत्म, परीक्षार्थियों ने खेली होली
फोटो मनोज : कदाचार करते पकड़े जाने पर तीन परीक्षार्थी हुए निष्कासित – साइंस व आर्ट्स संकाय की परीक्षा संपन्न- परीक्षा खत्म होते ही परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा खेली होली – होम साइंस व अर्थशास्त्र आइकॉम के परीक्षार्थियों की परीक्षा आज होगी समाप्तसंवाददाता, भागलपुरजिले के 38 केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा […]
फोटो मनोज : कदाचार करते पकड़े जाने पर तीन परीक्षार्थी हुए निष्कासित – साइंस व आर्ट्स संकाय की परीक्षा संपन्न- परीक्षा खत्म होते ही परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा खेली होली – होम साइंस व अर्थशास्त्र आइकॉम के परीक्षार्थियों की परीक्षा आज होगी समाप्तसंवाददाता, भागलपुरजिले के 38 केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा सोमवार को लगभग संपन्न हो गयी. मंगलवार को केवल आर्ट्स संकाय के तहत होम साइंस व अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र से निकलते ही परीक्षार्थियों ने एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगा कर होली की बधाई दी. जिला स्कूल केंद्र पर एसएम कॉलेज की छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाया. परीक्षार्थी अमृता प्रीतम, अर्चना, अन्नू व दीक्षा ने बताया कि परीक्षा को लेकर पिछले कुछ माह से टेशन में थे. परीक्षा समाप्त होने पर आराम महसूस कर रहे हैं. अंतिम दिन गणित की परीक्षा अच्छी गयी है. बता दें कि सोमवार को साइंस के अंतर्गत गणित विषय परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 13703 उपस्थिति व 425 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इसमें जीवी कॉलेज नवगछिया से दो और बीएल सर्राफ कॉलेज नवगछिया से एक परीक्षार्थी निष्कासित हुए. दूसरी पाली में 3137 उपस्थित व 92 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि नाथनगर व शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.————–पहली पाली : गणित (आइएससी)उपस्थिति – 13703अनुपस्थिति – 425निष्कासन – 03—————–दूसरी पाली : अर्थशास्त्र (आइए) उपस्थिति – 3137अनुपस्थिति – 92————–मंगलवार की परीक्षा :प्रथम पाली – होम साइंस व अर्थशास्त्र (आइकॉम)