डॉक्टरों की हड़ताल से रोगी परेशान

सन्हौला. अनुबंध पर कार्यरत डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से सन्हौला अस्पताल में रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को मरीज इलाज कराने के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहे थे. अस्पताल में पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण केंद्र, बलगम जांच केंद्र बंद मिले. अस्पताल में डॉ फारूक खां, डॉ अमिश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:03 PM

सन्हौला. अनुबंध पर कार्यरत डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से सन्हौला अस्पताल में रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को मरीज इलाज कराने के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहे थे. अस्पताल में पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण केंद्र, बलगम जांच केंद्र बंद मिले. अस्पताल में डॉ फारूक खां, डॉ अमिश कुमार और डॉ कृष्णा कुमार अनुबंध पर कार्यरत हैं, जो हड़ताल पर हैं. सोमवार को आयुष चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार विजय, डॉ सतीश कुमार साह, डॉ आजमी सुलेमान, डॉ महमूद आलम के आउटडोर में होने की बात कही गयी, लेकिन आउटडोर खाली पड़ था. इस संबंध में अस्पताल प्रभारी एमए रसीद से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version