होली में भी नहीं सुधरेगी निगम की सफाई व्यवस्था
– चौक -चौराहों पर सफाई व्यवस्था में मामूली सुधार,लेकिन वार्ड में नहीं- मेयर ने कहा,आज से शुरू होगी फॉगिंग- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर इस बार होली में शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होगा. एक से 36 वार्ड की सफाई का जिम्मा निजी एजेंसी और बाकी वार्ड की सफाई निगम के भरोसे है. एक से […]
– चौक -चौराहों पर सफाई व्यवस्था में मामूली सुधार,लेकिन वार्ड में नहीं- मेयर ने कहा,आज से शुरू होगी फॉगिंग- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर इस बार होली में शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होगा. एक से 36 वार्ड की सफाई का जिम्मा निजी एजेंसी और बाकी वार्ड की सफाई निगम के भरोसे है. एक से 36 वार्ड में सफाई व्यवस्था में मेयर के कड़े रुख के बाद मामूली सुधार हुआ है. चौक-चौराहों पर तो कूड़े की सफाई हो रही है, लेकिन गली-मुहल्लों में सफाई व्यवस्था जस की तस है. कूड़े का सही तरीके से उठाव नहीं हो रहा है, ना ही नालों की सही तरीके से सफाई हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि शहर के आदमपुर चौक पर पिछले कई दिनों से नाला का पानी सड़क पर बह रहा है,लेकिन नालों की सफाई नहीं हो रही है. एजेंसी से निगम द्वारा किये गये करार में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की बात की गयी थी, लेकिन सफाई के बाद ब्लीचिंग व चूने का छिड़काव नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रभात खबर में फॉगिंग के नहीं छिड़काव की खबर पर संज्ञान लेत हुए मेयर दीपक भुवनियां ने कहा कि मंगलवार को बड़ी फॉगिंग मशीन से चौक-चौराहों पर छिड़काव के निर्देश दिये गये हैं.