नवजात बेटी को खेत में फेंका, बची जान

फोटो – मधेपुरा 09केप्सन-अख्तरी खातून के गोद में नवजात – चार माह मासूम बच्ची को मकई खेत में फेंक कर चली गयी मां – बच्ची के रोने कि आवाज सुनकर अख्तरी खातून ने उसे खेत से निकाला – सड़क किनारे बच्चे को देखने के लिए लगी भीड़- नवजात को गोद लेने में कतरा रहे थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:03 PM

फोटो – मधेपुरा 09केप्सन-अख्तरी खातून के गोद में नवजात – चार माह मासूम बच्ची को मकई खेत में फेंक कर चली गयी मां – बच्ची के रोने कि आवाज सुनकर अख्तरी खातून ने उसे खेत से निकाला – सड़क किनारे बच्चे को देखने के लिए लगी भीड़- नवजात को गोद लेने में कतरा रहे थे लोग- समाज में कुछ लोग आज भी बेटी को मानते हैं अभिशाप प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) समाज में कुछ लोग अभी भी बेटी को अभिशाप समझते हैं. एक ओर जहां सरकार बेटे-बेटी में फर्क नहीं करने को जागरूकता फैला रही है, तो दूसरी ओर समाज में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी मानसिकता अभी भी कुंठित है. ऐसा ही एक मामला जिले के पुरैनी प्रखंड के औराय पंचायत में रविवार के शाम करीब चार बजे देखने का मिला. चार माह की मासूम को औराय से पुरैनी आनेवाली मुख्य सड़क के किनारे एक ईंट भट्ठा के पास मकई खेत में रोते हुए अवस्था में मिली. बाल संरक्षण आयोग को दी गयी जानकारीनवजात के रोने की आवाज सुन अख्तरी खातून (जो पुरैनी से अपने घर औराय लौट रही थी) मासूम को गोद में उठा कर सड़क किनारे ले आयी और उसके बारे में लोगों से पूछताछ की. लेकिन नवजात के मां-बाप का कोई पता नहीं चल पाया. मामले में पुरैनी पुलिस को सूचना मिली, तो थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच नवजात को संरक्षण देने वाली महिला से मिले और इसकी जानकारी बाल संरक्षण आयोग को दी. अभी नवजात की देख रेख अख्तरी खातून कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version