बालू घाट मजदूर संघ की बैठक
जगदीशपुर. चांदन बालू घाट असंगठित मजदूर संघ की एक बैठक जगदीशपुर स्थित एक कार्यालय में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंचानंद यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें दैनिक बालू मजदूरों का सरकारीकरण कर मजदूरी भुगतान करने, बालू खनिज उद्योग को 2015-16 के सत्र में आवाज उठाने, बालू उद्योग को बढ़ावा देने, बालू चोरी में लगे बालू […]
जगदीशपुर. चांदन बालू घाट असंगठित मजदूर संघ की एक बैठक जगदीशपुर स्थित एक कार्यालय में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंचानंद यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें दैनिक बालू मजदूरों का सरकारीकरण कर मजदूरी भुगतान करने, बालू खनिज उद्योग को 2015-16 के सत्र में आवाज उठाने, बालू उद्योग को बढ़ावा देने, बालू चोरी में लगे बालू माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने, किसानों को कम मूल्य में बालू उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगें की गयीं. बैठक में मनोज कुमार सिंह, अजय मंडल, महेश पासवान, संजय सिंह, निरंजन सिंह, रविन्द्र पंडित, महेश सिंह, लक्ष्मी यादव के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित थे.