लकी ड्रॉ में मनीष पहला व जितेंद्र दूसरा विजेता—विज्ञापन
फोटो नंबर : आशुतोष जी-एडमिशन इंडिया की ओर से लकी ड्रॉ – ड्रॉ में 20 प्रतिभागी लकीसंवाददाता,भागलपुरएडमिशन इंडिया की ओर से प्रभात खबर मल्टी कन्ज्यूमर फेयर 2015 के आखिरी दिन लकी ड्रॉ निकाला गया. 28 फरवरी से दो मार्च तक कूपन लेकर प्रतिभागियों ने अपना भाग्य अजमाने का प्रयास किया, इसमें 20 प्रतिभागी भाग्यशाली रहे. […]
फोटो नंबर : आशुतोष जी-एडमिशन इंडिया की ओर से लकी ड्रॉ – ड्रॉ में 20 प्रतिभागी लकीसंवाददाता,भागलपुरएडमिशन इंडिया की ओर से प्रभात खबर मल्टी कन्ज्यूमर फेयर 2015 के आखिरी दिन लकी ड्रॉ निकाला गया. 28 फरवरी से दो मार्च तक कूपन लेकर प्रतिभागियों ने अपना भाग्य अजमाने का प्रयास किया, इसमें 20 प्रतिभागी भाग्यशाली रहे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमाशंकर दुबे ने लकी ड्रॉ कूपन निकाला. भागलपुर के मनीष 250 नंबर को प्रथम, बड़ी खंजरपुर के जितेंद्र मिस्त्री 338 नंबर को दूसरा, बांका के पप्पू 273 को तीसरा पुरस्कार मिला. इसी प्रकार प्रशांत 25, सौरभ 954, मो इमरान अली 788, मो सद्दाम 1003, सत्यम ठाकुर 611, तौसिफ 301, प्रवीण रंजन 586, अमन 440, अजीत 279, विदिशा सिंह 801, अमरनाथ झा 1284, अजीत 184, अमरजीत 194, पिंटू 168, कुमारी रूंजा 1305, सन्नी यादव 535, कशिश चौरसिया 833 भाग्यशाली रहे. सभी प्रतिभागी को घंटाघर स्थित कार्यालय में शाम पांच बजे पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार के लिए साथ में कूपन लाना होगा. आयोजन में सैयद निशातुर रहमान का योगदान रहा.