रंग बरसे कार्यक्रम आयोजित
फोटो नंबर : स्कैन संवाददाता,भागलपुर. मयंक लघुकथा मंच की ओर से खलीफाबाग चौक पर रंग बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कथाकार रंजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. गीतों के राजकुमार ने शारदे की मधुर कंठ से वंदना की. डॉ प्रेमचंद पांडेय ने मंच का संचालन किया. बाबा दिनेश तपन ने गजल की प्रस्तुति की. […]
फोटो नंबर : स्कैन संवाददाता,भागलपुर. मयंक लघुकथा मंच की ओर से खलीफाबाग चौक पर रंग बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कथाकार रंजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. गीतों के राजकुमार ने शारदे की मधुर कंठ से वंदना की. डॉ प्रेमचंद पांडेय ने मंच का संचालन किया. बाबा दिनेश तपन ने गजल की प्रस्तुति की. मंच के संस्थापक डॉ महेंद्र मयंक ने वीर रस की कविता से खूब वाहवाही लूटी. मौके पर कृष्ण मोहन किसलय, केपी गुप्ता, पतझड़ खैरावादी, जयंत जलद, विष्णु मंडल विकल, धीरज पंडित आदि उपस्थित थे.