ऊनी कपड़े निकालने को मौसम ने किया मजबूर
भागलपुर: ठंडी हवाओं व हल्की बारिश की बूंदों के साथ एक बार फिर मौसम में ठंड ने दस्तक दे दी है. वासंती बयार के बीच फागुन का प्रवेश हो चुका है, लेकिन सर्द हवाओं ने जाते-जाते मौसम का फाटक खट-खटा दिया है. सोमवार को आसमान से बरसी बूंदें व सनसनाती हवाएं ठंडक का एहसास करा […]
भागलपुर: ठंडी हवाओं व हल्की बारिश की बूंदों के साथ एक बार फिर मौसम में ठंड ने दस्तक दे दी है. वासंती बयार के बीच फागुन का प्रवेश हो चुका है, लेकिन सर्द हवाओं ने जाते-जाते मौसम का फाटक खट-खटा दिया है.
सोमवार को आसमान से बरसी बूंदें व सनसनाती हवाएं ठंडक का एहसास करा रही है. दोपहर से शाम तक बूंदा-बांदी होती रही. कई बार बारिश तेज भी हो जा रही थी. शहर की सड़कों पर लोग छाता के साथ व रेनकोट में भी नजर आ रहे थे. मौसम की ठंडक ने शहर के लोगों को एक बार फिर ऊनी कपड़े निकालने को मजबूर कर दिया. रजाई तो कब की घर के बक्से में पैक कर दी गयी थी, वसंत का आनंद ले रहे लोगों ने फरवरी में कंबल व ऊनी चादर भी समेट दिया था.
लोगों ने ऊनी कपड़े धो-सूखा कर रख दिया था, लेकिन सोमवार को हल्की बारिश के कारण बढ़ी ठंडक से लोगों को ऊनी कपड़ा निकालना पड़ा. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जतायी है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 19.7 जबकि न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया. मंगलवार को शहर का तापमान 17 से 20 डिग्री रहने की संभावना है. सोमवार को मौसम विभाग ने 0.6 मिमी बारिश दर्ज किया. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि पांच मार्च तक आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद है. छह मार्च से आसमान साफ होने के आसार हैं.