पापा को बनाओ रोल मॉडल, मां से करो प्यार

भागलपुर: घर का वातावरण खुशनुमा बनाओ. मां-पिता से नजदीकी बढ़ाओ. पिता को अपना रॉल मॉडल बनाओ और मां से बेपनाह मुहब्बत करो, सम्मान करो. इसे अपनी आदत में ढाल लो और फिर एक संकल्प लो कि तुम्हें एक निर्धारित लक्ष्य को पाना है. तुम्हें लक्ष्य तक पहुंचाने में मां-पिता का आशीर्वाद सहयोग करेगा. अपनी दैनंदिनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

भागलपुर: घर का वातावरण खुशनुमा बनाओ. मां-पिता से नजदीकी बढ़ाओ. पिता को अपना रॉल मॉडल बनाओ और मां से बेपनाह मुहब्बत करो, सम्मान करो. इसे अपनी आदत में ढाल लो और फिर एक संकल्प लो कि तुम्हें एक निर्धारित लक्ष्य को पाना है. तुम्हें लक्ष्य तक पहुंचाने में मां-पिता का आशीर्वाद सहयोग करेगा.

अपनी दैनंदिनी में यह आदत बना लो कि हर दिन उस एक व्यक्ति या दोस्त का साथ छोड़ना है, जो तुम्हें हतोत्साहित करते हैं या गलत रास्ते पर जाने को प्रेरित करते हैं. याद रखना नेपोलियन का चेहरा जॉन अब्राहम की तरह नहीं दिखता था या फिर लाल बहादुर शास्त्री कोई मॉडल नहीं थे. उन्हें हम उनके गुणों के कारण याद करते हैं. उक्त बातें बुधवार को टाउन हॉल में जेइइ क्लासेज की ओर से आयोजित सेमिनार में ई रमण सिंधी ने कही.

जेइइ क्लासेज के प्रबंध निदेशक ई एएन सिंह ने कहा कि गरीबी सफलता में बाधक नहीं होती. गरीबी में जन्म लेना शर्म की बात नहीं, लेकिन गरीबी में मर जाना शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि अगर लक्ष्य हो और उसके प्रति समर्पण की भावना हो, तो बाधाएं सफलता में बाधक नहीं बन सकती. स्वामी विवेकानंद के बताये रास्ते को ध्यान में रखते हुए हमेशा लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए.

सेमिनार को शिक्षक विश्वजीत, विपुल आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा, जेइइ क्लासेज के पदाधिकारी व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मिलन, राजनंदनी, रूपम, सुप्रिया, स्वेदिता, ज्योति, संगीता, रश्मि, प्रियंका आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. छोटी सी बच्ची सृष्टि श्री ने अतिथियों को तिलक लगा कर अभिनंदन किया. रश्मि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया.

समारोह में ब्रेन ऑफ बिहार छात्रवृत्ति परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित की गयी और संस्थान के शिक्षण शुल्क में छूट की घोषणा की गयी. इन छात्रों में सुमित, ज्ञानिश आनंद, सम्स तबरेज, विकास कुमार, बिहारी कुमार, राकेश कुमार, सुमन कुमार, धर्मेद्र कुमार, पूजा कुमारी, नारायण कुमार, यूलिना ओझा, विशाल चंद्र, निर्भय, भोला, प्रियंका कुमारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version