मेल-जोल बढ़ाने का पर्व है होली
विज्ञापन -पायनियर सीड्स का होली मिलन समारोहफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरपायनियर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मंगलवार को लाल कोठी स्थित करिश्मा कॉन्वेंट परिसर में होली मिलन समारोह हुआ. समारोह में जिले के 100 विक्रेताओं ने हिस्सा लिया. पायनियर सीड्स के प्रमुख वितरक प्रदीप गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. दूसरे वितरक अनुजदेव सिंह […]
विज्ञापन -पायनियर सीड्स का होली मिलन समारोहफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरपायनियर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मंगलवार को लाल कोठी स्थित करिश्मा कॉन्वेंट परिसर में होली मिलन समारोह हुआ. समारोह में जिले के 100 विक्रेताओं ने हिस्सा लिया. पायनियर सीड्स के प्रमुख वितरक प्रदीप गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. दूसरे वितरक अनुजदेव सिंह ने होली गीत गाकर विक्रेताओं के बीच पारस्परिक संबंध बढ़ाने की अपील की. इसी दौरान सभी विक्रेताओं को होली किट प्रदान किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. इसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक-दूसरे विक्रेताओं ने रंग-गुलाल लगा कर कंपनी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. अरविंद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में पीरपैंती, कहलगांव आदि प्रखंड के विक्रेता श्याम खेतान, कुंदन वर्णवाल, पंचरत्न कुमार, संजीव, पवन आदि का विशेष योगदान रहा.