डॉक्टरों की हड़ताल से हाहाकार

सबौर पीएचसी में पांच चिकित्सक के हड़ताल पर जाने से रोगियों की बढ़ी परेशानी – परिवार नियोजन ऑपरेशन बंदप्रतिनिधि,सबौर. संविदा पर बहाल डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से सबौर पीएचसी में चिकित्सा सेवा बुरी तरह लड़खड़ा गयी है.ग्रामीण क्षेत्र से पीएचसी में इलाज के लिए आने वाले गरीब गुरबा मरीजों पर तो मानों शामत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

सबौर पीएचसी में पांच चिकित्सक के हड़ताल पर जाने से रोगियों की बढ़ी परेशानी – परिवार नियोजन ऑपरेशन बंदप्रतिनिधि,सबौर. संविदा पर बहाल डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से सबौर पीएचसी में चिकित्सा सेवा बुरी तरह लड़खड़ा गयी है.ग्रामीण क्षेत्र से पीएचसी में इलाज के लिए आने वाले गरीब गुरबा मरीजों पर तो मानों शामत ही आ गयी है. गांव में अचानक बीमार होने पर लोग सबसे पहले पीएचसी आते हैं, लेकिन यहां डॉक्टरों के नहीं होने के कारण उन्हें प्राइवेट क्लिनिकों में महंगा इलाज करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजकुमार सिंह कहते हैं कि हड़ताल से परेशानी तो हो रही हैं, लेकिन रोगियों को किसी तरह से चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां के पांच डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. इसमें डॉ परवेज अख्तर, डॉ दिव्या सिंह, डॉ अनिल कुमार व चंद्रकांत सिंह चाइल्ड स्पेशलिस्ट और साजिद दंत चिकित्सक शामिल हंै. इसकी भरपायी के लिए ममलखा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के आयुष डॉक्टर अमरनाथ, सरधो के आयुष डॉक्टर सत्येंद्र और होमियोपैथी डॉक्टर श्याम नारायण को पीएचसी में तैनात किया गया है. वह स्वयं इमरजेंसी में 24 घंटा तैनात हैं. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन ऑपरेशन बंद है. फिलहाल एनएम की सहायता से डिलिवरी पेशेंट को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version