profilePicture

18 गांवों में दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त

सन्हौला. कहलगांव के एएसपी नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को सन्हौला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में पुलिस पदाधिकारी व जवान नहीं थे. उन्होंने होली के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की छुट्टी रद्द करने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, होली को लेकर गश्ती में तेजी लाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 8:03 PM

सन्हौला. कहलगांव के एएसपी नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को सन्हौला थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में पुलिस पदाधिकारी व जवान नहीं थे. उन्होंने होली के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की छुट्टी रद्द करने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, होली को लेकर गश्ती में तेजी लाने की बात कही. बताया गया कि होली को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के ताड़र, बैजाचक, महेशपुर, घनश्यामचक, मंगाचक, लाले पोखर, अमडीहा, असनाहा, भुडि़या, महेशखोर, साहुपाड़ा, बुद्धुचक, बेलडीहा, भवानीपुर, मदरगंज सहित कुल 18 गांवों में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version