गोराडीह में भटका बच्चा, बाल गृह पहुंचा
फोटो- सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर. गोड्डा जिले के कैतपुरा से भटका बच्चा विजय दास (10) को चाइल्ड लाइन ने मंगलवार को गोराडीह थाना क्षेत्र से बरामद किया. अपनी मां के साथ भागलपुर आने के क्रम में बच्चा भटक कर लोदीपुर के देवेंद्र सिंह के यहां पहुंच गया. सूचना पाकर चाइल्ड लाइन के सदस्य त्रिभुवन कुमार पहुंचे व […]
फोटो- सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर. गोड्डा जिले के कैतपुरा से भटका बच्चा विजय दास (10) को चाइल्ड लाइन ने मंगलवार को गोराडीह थाना क्षेत्र से बरामद किया. अपनी मां के साथ भागलपुर आने के क्रम में बच्चा भटक कर लोदीपुर के देवेंद्र सिंह के यहां पहुंच गया. सूचना पाकर चाइल्ड लाइन के सदस्य त्रिभुवन कुमार पहुंचे व लोदीपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. बच्चे की काउंसेलिंग में बच्चे ने पिता का नाम स्व अशोक दास बताया. वह बसंतराय स्कूल में तीसरी का छात्र है. उसने अपने एक भाई व तीन बहन सहित मामा, दादा का नाम व पता भी बताया. बच्चे की काउंसेलिंग के बाद भागलपुर के रेशम नगर स्थित बाल गृह में संरक्षण में रखा गया है.