इस माह करें रजनीगंधा पुष्प की खेती
इस माह करें रजनीगंधा पुष्प की खेतीडॉ संगीता श्री, वैज्ञानिक, शाक एवं पुष्प विभाग, बीएयू सबौरप्रश्न. रजनीगंधा पुष्प की खेती कब और किस मिट्टी में होती है. उत्तर. रजनीगंधा पुष्प की खेती के लिए मार्च व अप्रैल माह उपयुक्त मानी जाती है. इसकी खेती के लिए दोमट, बलुआर दोमट या मटियार दोमट व जीवांश युक्त […]
इस माह करें रजनीगंधा पुष्प की खेतीडॉ संगीता श्री, वैज्ञानिक, शाक एवं पुष्प विभाग, बीएयू सबौरप्रश्न. रजनीगंधा पुष्प की खेती कब और किस मिट्टी में होती है. उत्तर. रजनीगंधा पुष्प की खेती के लिए मार्च व अप्रैल माह उपयुक्त मानी जाती है. इसकी खेती के लिए दोमट, बलुआर दोमट या मटियार दोमट व जीवांश युक्त उचित जल निकास वाली मिट्टी उपयोगी होती है. प्रश्न. इसके कौन-कौन से किस्म हैं. उत्तर. रजनीगंधा पुष्प के सिंगल किस्म में श्रृंगार प्रज्जवल, फूले रजनी लोकल और डबल किस्म में सुवासिनी, वैभव लोकल प्रमुख हैं. प्रश्न. रजनीगंधा की खेती के लिए खाद या उर्वरक का क्या मात्रा निर्धारित है.उत्तर. रजनीगंधा की खेती में 150-200 क्विंटल कंपोस्ट, 120-150 किलोग्राम नाइट्रोजन तथा 80-100 किलोग्राम फॉस्फोरस व पोटाश प्रति हेक्टेयर निर्धारित है. प्रश्न. इसकी देख-रेख कैसे करें. उत्तर. मौसम व खेत की नमी के अनुसार 5-7 दिन पर गरमी में व 15-20 दिन पर जाड़े में सिंचाई करनी चाहिए. समय-समय पर निकाई- गुड़ाई व खरपतवार का नियंत्रण करना चाहिए. प्रश्न. फसल की सुरक्षा कैसे करें. उत्तर. इसकी फसल में मुख्य रूप से थ्रिप्स कीट का प्रकोप होता है. बचाव के लिए 0.3 प्रतिशत कार्बोरील का छिड़काव पानी में घोल कर करने से कीट मर जाते हैं.