दहेज के लिए पत्नी को जला कर मारने का आरोप

फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरजमुई जिला के नवडीहा गांव निवासी नंद किशोर साह ने दामाद पंकज साह पर बेटी को जला कर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में जीरोमाइल थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बेटी बबीता देवी (22) को गंभीर हालत में उपचार के लिए सोमवार की रात को जेएलएनएमसीएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरजमुई जिला के नवडीहा गांव निवासी नंद किशोर साह ने दामाद पंकज साह पर बेटी को जला कर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में जीरोमाइल थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बेटी बबीता देवी (22) को गंभीर हालत में उपचार के लिए सोमवार की रात को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. लगभग 90 फीसदी महिला जल चुकी है. घटना की सूचना पाकर लड़की के पिता मंगलवार को अस्पताल पहुंचे थे. बबीता देवी के पिता नंद किशोर साह ने बताया कि वर्ष 2012 के अप्रैल में जीरोमाइल निवासी उपेंद्र साह के पुत्र पंकज साह के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. जमीन बेच कर लड़का पक्ष को पैसा दिया था. पंकज साह का जीरोमाइल चौक से कुछ दूरी पर चार पहिया वहन ठीक करने का गैरेज है. पंकज साह दुमका का मूल निवासी है. यहां किराये के मकान में रहता है. पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद से बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से दामाद व सास प्रताडि़त कर रहे थे. दोबारा दहेज के नाम पर एक लाख रुपये की मांग दामाद कर रहा था. कुछ दिन पहले पति ने बबीता से मारपीट की थी. मोबाइल पर बेटी ने घटना के बारे में बताया था. पिता ने बताया कि दामाद व सास ने एक साजिश के तहत बेटी को जान से मारने का प्रयास किया. खाना बनाने में कोई इतना नहीं जल सकता हैं. इधर, पति ने बताया कि खाना बनाने के दौरान ही पत्नी बबीता देवी जली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version