वसंत बहार काव्य गोष्ठी
संवाददाता,भागलपुरभारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण सह नगरीय विकास समिति, मंदरोजा की ओर से मंगलवार को देशी दवाखाना स्टेशन चौक पर वसंत बहार काव्य गोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ब्रजभूषण शर्मा गगन ने की. इस मौके पर डॉ जयंत जलद, रामावतार राही, विष्णु मंडल, मनमौजी, डॉ प्रेमचंद पांडेय, महेंद्र मयंक, महेंद्र निशाकर आदि उपस्थित थे.
संवाददाता,भागलपुरभारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण सह नगरीय विकास समिति, मंदरोजा की ओर से मंगलवार को देशी दवाखाना स्टेशन चौक पर वसंत बहार काव्य गोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ब्रजभूषण शर्मा गगन ने की. इस मौके पर डॉ जयंत जलद, रामावतार राही, विष्णु मंडल, मनमौजी, डॉ प्रेमचंद पांडेय, महेंद्र मयंक, महेंद्र निशाकर आदि उपस्थित थे.