पटना की चोरी की गाड़ी नाथनगर क्षेत्र में जब्त
संवाददाता,भागलपुर. नाथनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मुरारपुर मंडल लाइन होटल के पास से पटना से चोरी की गयी मैजिक सवारी (बीआर 1जीसी-9493) जब्त किया है. नाथनगर थाना इंस्पेक्टर जमील असगर ने बताया कि गाड़ी के कागजात छानबीन करने पर पता चला है कि उक्त गाड़ी पटना से चोरी गयी है. इस संबंध में […]
संवाददाता,भागलपुर. नाथनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मुरारपुर मंडल लाइन होटल के पास से पटना से चोरी की गयी मैजिक सवारी (बीआर 1जीसी-9493) जब्त किया है. नाथनगर थाना इंस्पेक्टर जमील असगर ने बताया कि गाड़ी के कागजात छानबीन करने पर पता चला है कि उक्त गाड़ी पटना से चोरी गयी है. इस संबंध में पाटलिपुत्रा थाना पटना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 के मई में गाड़ी चोरी हुई थी.