हजरत मौलाना जुल्फखार के निधन से उलेमाओं में शोक
संवाददाता,भागलपुर. खानकाह-ए-रसिदिया छतरा के सज्जादानशीन हजरत मौलाना जुल्फखार रहमतुल्लाह अलैह का मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया. बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मिट्टी होगी. हजरत के निधन से यहां के उलेमाओं में शोक की लहर है. सुल्तानुल मशाइख के सज्जादानशीन पीर शाह रफीक आलम ने बताया कि हजरत के निधन से […]
संवाददाता,भागलपुर. खानकाह-ए-रसिदिया छतरा के सज्जादानशीन हजरत मौलाना जुल्फखार रहमतुल्लाह अलैह का मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया. बुधवार को जोहर की नमाज के बाद मिट्टी होगी. हजरत के निधन से यहां के उलेमाओं में शोक की लहर है. सुल्तानुल मशाइख के सज्जादानशीन पीर शाह रफीक आलम ने बताया कि हजरत के निधन से उनके जानने वालों में शोक है. उनकी आत्मा की शांति के लिए बुधवार को सुल्तानुल मशाइख मसजिद में कुरानी आयोजित किया जायेगा. हजरत मौलाना जुल्फखार रहमतुल्लाह अलैह शाह मंजिल खलीफाबाग के रिश्तेदार हैं. शाह मंजिल के सैयद शाह हसन मानी, सैयद शाह अली सज्जाद सहित कई लोग छतरा पहुंच चुके हैं.