profilePicture

होटल राजहंस के सामने शराब की दुकान सील

फोटो : -निर्धारित समय से ज्यादा देर खुली रहने पर की गयी कार्रवाई -छापेमारी की भनक लगने पर स्टाफ दुकान छोड़ हुए फरार संवाददाता, भागलपुर होटल राजहंस के सामने मंगलवार देर रात अनुज्ञप्तिधारी अमरनाथ चौधरी के विदेशी शराब की दुकान को सील कर दिया गया. कार्रवाई निर्धारित समय रात 10 बजे से ज्यादा देर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 2:04 AM

फोटो : -निर्धारित समय से ज्यादा देर खुली रहने पर की गयी कार्रवाई -छापेमारी की भनक लगने पर स्टाफ दुकान छोड़ हुए फरार संवाददाता, भागलपुर होटल राजहंस के सामने मंगलवार देर रात अनुज्ञप्तिधारी अमरनाथ चौधरी के विदेशी शराब की दुकान को सील कर दिया गया. कार्रवाई निर्धारित समय रात 10 बजे से ज्यादा देर के लिए खुली देख कर किया गया है. कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस उपस्थित थी. जिला पुलिस की उपस्थित में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की. प्रक्रिया के दौरान उत्पाद निरीक्षण रविशंकर ने दुकान के सामान की सूची तैयार की. कार्रवाई से पहले पुलिस छापे की भनक लगते ही शराब दुकान का स्टाफ भयभीत हो मौके पर से फरार हो गया. सीलिंग की कार्रवाई के दौरान दुकान में रखे नकद की गिनती को लेकर टीम के सामने ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गयी. उत्पाद निरीक्षक ने फोन कर दुकान के मालिक को मौके पर आने की बात कही. इसके बाद उनका स्टाफ राज कुमार दुकान पर आया, जिसके सामने पुलिस ने नकद की गिनती कर सीलिंग की कार्रवाई पूरी की.

Next Article

Exit mobile version